Birthday Special: राहुल द्रविड़ के करियर के बेस्ट रिकॉर्ड्स


By Prakhar Pandey11, Jan 2024 12:08 PMnaidunia.com

राहुल द्रविड़

11 जनवरी 1973 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में राहुल को उनके क्रिकेट रिकॉर्ड्स के लिए भी जाना जाता है। आइए जानते है कैसा रहा था राहुल का करियर?

क्रिकेट डेब्यू

राहुल द्रविड़ का क्रिकेट डेब्यू वनडे से हुआ था। द्रविड़ ने अपना वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 3 अप्रैल 1996 को किया था। राहुल ने टेस्ट डेब्यू 20 जून 1996 को लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ किया था।

टेस्ट में बेस्ट

राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 52.31 की औसत से अपने करियर 13 हजार 288 रन बनाए है। द्रविड़ का बेस्ट स्कोर 270 रन था।

शतक और बड़ी पारियां

द्रविड़ ने अपने करियर में 36 शतक और 63 अर्धशतक मारे थे। 6 बार द्रविड़ ने 200 का आंकड़ा भी पार किया है। टेस्ट में द्रविड़ 32 बार नाबाद पारियां खेली है।

वनडे करियर

द्रविड़ के वनडे करियर भी काफी खास रहा था। 344 मैच की 318 पारियों में राहुल ने 39.17 की औसत से 10 हजार 889 रन बनाए है।

करियर बेस्ट

राहुल का वनडे में बेस्ट स्कोर 153 रन है। द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए थे। 40 बार द्रविड़ नाबाद लौटे थे।

बेहतरीन टेस्ट प्लेयर

राहुल द्रविड़ निर्विवाद रूप से टेस्ट के सबसे सक्षम खिलाड़ी रहे है। द्रविड़ ने अपनी कई डिफेंस पारियों से भारत को मैच जिताने और ड्रॉ कराने में मदद की है।

173 पारियां लगातार

द्रविड़ के नाम 173 पारियों में लगातार बिना डक पर आउट हुए खेलते रहने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। द्रविड़ ने 173 पारियों में लगातार रन बनाए थे।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बतौर कप्तान वनडे में सबसे लंबी पारी खेलने वाले ये हैं 6 धुरंधर बल्लेबाज