जल्द ही आईपीएल के सीजन की शुरुआत होने जा रही है। साल 2024 का आईपीएल बेहद ही खास रहने वाला है और इसमें कई रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे।
आज हम आपको राजस्थान रॉयल्स की टीम के बारे में बताएंगे जिनके पास एक से बढ़कर एक मैच विनर प्लेयर हैं। वो अकेले दम पर विपक्षी को हिला सकते हैं।
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जोस बटलर का फॉर्म हालिया कुछ खास नहीं है। लेकिन उसके बावजूद उनके पास अकेले दम पर मैट पलटने की क्षमता है।
यशस्वी जायसवाल का कद पिछले साल की तुलना में इस वर्ष और ऊंचा हो गया है। इस साल सभी फैंस और राजस्थान की निगाहें यशस्वी के ऊपर होगा।
संजू सैमसन ने साल 2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी। इस समय वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और उनके ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी है।
ध्रुव जुरेल ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाया था। उसके बाद उनका मनोबल और ज्यादा मजबूत होगा।
कमाल के लेग स्पिनर यूजी चहल ने भी काफी ज्यादा काम अपनी टीम के लिए किया है। चहल के पास बोलिंग में विकेट लेने की काबिलियत है।
आर अश्विन की काबिलियत पर भी किसी को शक नहीं है। क्योंकि वह एल टीम लीडर हैं और उनके पास गेंदबाजी से विकेट लेने की काबिलियत है।