Rakshabandhan 2023: राखी बांधते समय न करें ये गलतियां


By Prakhar Pandey28, Jul 2023 11:40 AMnaidunia.com

रक्षा बंधन

रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहनों के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है। आइए जानते है राखी बांधते समय बहनों को क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए?

मुहूर्त

रक्षा बंधन के दिन बहनों को राखी बांधते समय मुहूर्त का खास ख्याल रखना चाहिए। भद्रकाल और राहुकाल में राखी बांधना अशुभ माना जाता हैं।

सिर को ढके

भाई को राखी बांधते समय सिर को अवश्य ढकना चाहिए। राखी बांधते समय भाई के सिर पर भी रुमाल होनी चाहिए।

चंदन

भाई को राखी बांधने से पहले चंदन से तिलक करना चाहिए, सिंदूर से तिलक बिल्कुल भी न करें। चंदन के साथ लगाने वाला अक्षत खंडित नहीं होना चाहिए।

दिशा

राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपके भाई का मुख दक्षिण दिशा में न हो। साथ ही आरती की थाली में दीपक टूटा- फूटा भी नहीं होना चाहिए।

पहली राखी

रक्षा बंधन के लिए सबसे पहले भगवान श्री गणेश, शिव जी, कृष्ण जी और हनुमान जी को राखी बांधना बेहद शुभ माना जाता हैं। इन्हें राखी बांधकर ही घर में अपने भाइयों को राखी बांधनी चाहिए।

खंडित राखी

टूटी फूटी और काले रंग के धागे के राखी अपने भाई को न बांधे। मान्यता हैं कि ऐसा करने से अशुभ फल मिलता है। साथ ही प्लास्टिक से बनी अशुभ चिन्हों वाली राखी भी नहीं बांधनी चाहिए।

पैर छुएं

भाईयों को राखी बंधनामे के बाद अपनी बहन के चरण छूने चाहिए। साथ ही अपनी बहन के अजीवन रक्षा के लिए भाई को समर्पित रहना चाहिए।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें गहने, होगी बरकत