Raksha Bandhan: भाई के लिए अशुभ मानी जाती है ऐसी राखी


By Sahil17, Aug 2023 12:28 PMnaidunia.com

रक्षाबंधन 2023

इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को है। राखी के त्योहार की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बाजार भी राखियों से गुलजार हो गया है।

राखी

लड़कियां अपने भाई के लिए शानदार डिजाइन वाली राखी का चयन करती हैं। बाजार में भी सुंदर दिखने वाली हजारों राखी देखने को मिल जाती हैं।

अशुभ प्रभाव

शायद आपको हैरानी होगी की कुछ राखियों का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। आइए जान लेते हैं कि भाई के लिए राखी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

काले रंग की राखी

फैशन के चक्कर में कभी भी भाई की कलाई पर काले धागे या रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए। यह कलर नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।

कार्टून वाली राखी

अक्सर आपने भी देखा होगा कि छोटे बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां लोग खरीदते हैं। कई बार इन राखियों पर अशुभ चिन्ह बने होते हैं, जो जीवन पर बुरा असर डालते हैं।

देवताओं की तस्वीर वाली राखी

किसी भी देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी भी नहीं बांधनी चाहिए। कुछ समय बाद राखी टूटकर गिर जाती है, जिसकी वजह से ऐसी राखी पहनना अच्छा नहीं होता है।

खंडित राखियां

राखी खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि आपकी राखी खंडित न हो। दरअसल, टूटी हुई राखी भाई की कलाई को शोभा नहीं देती है।

रक्षा सूत्र

धार्मिक मान्यता के मुताबिक, रक्षा सूत्र यानी मौली को सबसे शुद्ध और पवित्र राखी माना जाता है। इसके अलावा फूल और मोतियों से बनी राखी भी भाई की कलाई के लिए अच्छी होती है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Plants Vastu: घर की इस दिशा में ये पौधे लगाने से हो सकते हैं कंगाल