इस साल रक्षाबंधन 30 अगस्त को है। राखी के त्योहार की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। बाजार भी राखियों से गुलजार हो गया है।
लड़कियां अपने भाई के लिए शानदार डिजाइन वाली राखी का चयन करती हैं। बाजार में भी सुंदर दिखने वाली हजारों राखी देखने को मिल जाती हैं।
शायद आपको हैरानी होगी की कुछ राखियों का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। आइए जान लेते हैं कि भाई के लिए राखी खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
फैशन के चक्कर में कभी भी भाई की कलाई पर काले धागे या रंग की राखी नहीं बांधनी चाहिए। यह कलर नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है।
अक्सर आपने भी देखा होगा कि छोटे बच्चों के लिए कार्टून वाली राखियां लोग खरीदते हैं। कई बार इन राखियों पर अशुभ चिन्ह बने होते हैं, जो जीवन पर बुरा असर डालते हैं।
किसी भी देवी-देवताओं की तस्वीर वाली राखी भी नहीं बांधनी चाहिए। कुछ समय बाद राखी टूटकर गिर जाती है, जिसकी वजह से ऐसी राखी पहनना अच्छा नहीं होता है।
राखी खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए कि आपकी राखी खंडित न हो। दरअसल, टूटी हुई राखी भाई की कलाई को शोभा नहीं देती है।
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, रक्षा सूत्र यानी मौली को सबसे शुद्ध और पवित्र राखी माना जाता है। इसके अलावा फूल और मोतियों से बनी राखी भी भाई की कलाई के लिए अच्छी होती है।