धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षा बंधन भाई-बहन का एक पवित्र त्योहार है। इस बार रक्षा बंधन 30 अगस्त को मनाया जाएगा।
रक्षा बंधन वाले दिन बहन भाई को राखी बांधने से पहले थाली को अच्छे से सजाती है। आइए जानते हैं कि थाली में किन-किन चीजों का होना जरूरी हैं।
इस दिन बहन भाई के हाथ में राखी बंधती है, तो सबसे पहले थाली में राखी को रखें। राखी आप अपनी पसंद कर खरीदें।
नारियल का फल हर पाठ-पूजा में इस्तेमाल किया जाता है। इसको थाली में रखना शुभ माना जाता है। ऐसे में थाली में एक नारियल का फल जरूर रखें।
हिंदू धर्म में रोली के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है। ऐसे में थाली में रोली को भी याद से रखें।
किसी भी शुभ कार्य में अक्षत यानी चावल का इस्तेमाल किया जाता है। अक्षत से भाई के माथे पर तिलक लगाएं।
रक्षा बंधन की थाली में दीपक भी रखें क्योंकि बहन अपने भाई की इस दिन आरती उतारती है। दीपक का थाली होना बेहद ही जरूरी है।
बहन राखी बांधने के बाद भाई का मुंह मीठा करती है। राखी की थाली में मिठाई को भी रखें।