भाई की सुख-समृद्धि के लिए राखी की थाली में रखें ये चीजें


By Sahil25, Aug 2023 03:52 PMnaidunia.com

रक्षाबंधन

हिंदू धर्म में रक्षाबंधन के त्योहार को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। साथ ही, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है।

राखी की थाली

ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख है कि राखी की थाली में कुछ चीजों को रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं। आइए जान लेते हैं इन चीजों के बारे में।

चांदी की थाली

रक्षाबंधन के लिए थाली बेहद महत्वपूर्ण है। अगर चांदी की थाली हो तो अच्छी बात है। वरना आप रसोई से किसी साफ थाली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

अक्षत

बिना टूटे हुए चावलों को अक्षत कहा जाता है। ध्यान रखें कि अक्षत को थाली में एक तरफ रखना चाहिए। भाई के माथे पर तिलक के ऊपर अक्षत को जरूर लगाएं।

रोली

राखी बांधने के लिए थाली तैयार करते समय उसमें एक छोटी कटोरी में रोली या कुमकुम भी रखें। गंगाजल की मदद से इसका टीका भी लगाना चाहिए।

नारियल

ज्योतिष के मुताबिक, रक्षाबंधन के त्योहार में नारियल का कोई उपयोग नहीं होता है। बता दें कि नारियल देवी-देवताओं का फल होता है। इसे थाली में रखने से थाली की पवित्रता बढ़ जाती है।

कलश

छोटे तांबे के कलश में गंगाजल या सामान्य पानी डालकर थाली में रख लें। भाई को चंदन, टीका आदि लगाने से पहले कलश में से पानी निकालकर सिर के ऊपर छिड़कें।

दीपक

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, दीपक में देवी-देवताओं का वास होता है। इतना ही नहीं, दीपक अंधकार को दूर करके प्रकाश फैलाने का काम भी करता है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बिना सोचे फेंक देते हैं झाड़ू, जानें इसके दुष्प्रभाव