हिंदू धर्म में झाड़ू का धार्मिक महत्व माना जाता है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक, झाड़ू धन की देवी माता लक्ष्मी का प्रतीक है।
वास्तु शास्त्र में पुरानी झाड़ू को फेंकने और रखने से जुड़े नियमों का उल्लेख है। अगर आप बगैर सोचे पुरानी झाड़ू को कभी भी फेंक देते हैं तो आपको ये आदत बदलनी होगी।
धार्मिक मान्यताओं की मानें तो झाड़ू का अपमान करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। आर्थिक परेशानियों से बचने के लिए इससे जुड़े नियमों का पालन करें।
वास्तु के मुताबिक, घर में कभी भी पुरानी या टूटी हुई झाड़ू को नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
घर से पुरानी झाड़ू को फेंकने के लिए शनिवार और अमावस्या का दिन शुभ माना जाता है। इसके अलावा, होलिका दहन या ग्रहण पड़ने के बाद भी घर से बाहर निकाल सकते हैं।
ज्यादातर लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि पुरानी झाड़ू को कहां फेंकना चाहिए। दरअसल, आप ऐसी जगह झाड़ू को फेंक सकते हैं, जहां किसी का पैर उस पर न पड़ें।
कुछ लोग पुरानी झाड़ू को जलाने के गलती कर देते हैं, लेकिन झाड़ू को गलती से भी जलाना नहीं चाहिए। इसके साथ ही, किसी पेड़ के पास भी झाड़ू को नहीं फेंकें।
झाड़ू को गलती से भी पैर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और धन में बरकत भी नहीं रहती है।