वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है रकुल प्रीत के लहंगा लुक्स


By Prakhar Pandey13, Jan 2024 02:28 PMnaidunia.com

रकुल प्रीत सिंह

33 वर्षीय रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहती है। आइए देखते है रकुल के शानदार लहंगा लुक्स।

पीच कलर लहंगा

फोटो में रकुल प्रीत पीच कलर के लहंगे और मल्टी कलर एम्ब्रॉयडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज पहने हुए बेहद कमाल की लग रही है। कानों में मून शेप इयररिंग्स पहने हुए एक्ट्रेस बेहद प्रिटी लग रही है।

हैवी एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा

फोटो में एक्ट्रेस गोल्डन फ्लोरल शाइनी हैवी एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा पहने एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही है। गले में चोकर नेकलेस पहने स्ट्रेट हेयर स्टाइल में डीवा बेहद सुंदर लग रही है।

ऑरेंज लहंगा

ऑरेंज कलर के सिंपल लहंगे और डिजाइनर स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस किलर लुक देती नजर आ रही हैं। वेवी हेयर स्टाइल में अदाएं देती हुई एक्ट्रेस बेहद क्यूट लग रही है।

ब्लैक लहंगा

ब्लैक कलर के डिजाइनर लहंगे और स्लीवलेस ब्लाउज में बेहद गॉर्जियस लग रही है। सटल मेकअप लगाए और जुल्फें गिराएं एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही है।

सिल्वर एम्ब्रॉयडर्ड लहंगा

सिल्वर एम्ब्रॉयडर्ड लहंगे और स्लीवलेस ब्लाउज में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग दिख रही है। चोकर नेकलेस पहने एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही है।

फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा

रकुल प्रीत फोटो में पीच जॉर्जेट नौरा फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा सेट पहने रकुल अपने लुक में चार चांद लगाने का का काम कर रही है। फोटो में एक्ट्रेस दिलकश अदाएं देती नजर आ रही है।

फैशनिस्टा

रकुल एक फैशनिस्टा है, डीवा के लहंगे लुक्स को आप वेडिंग सीजन में भी ट्राई कर सकती है। अपनी इस तस्वीर में भी रकुल ब्लू कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे में काफी प्रिटी लग रही है।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

900 करोड़ कमाने के बाद भी नहीं थम रहा एनिमल को लेकर विवाद