Ramcharan: शादी के 10 साल बाद RRR स्टार रामचरण के घर गूंजेंगी किलकारियां
By Ekta Sharma2022-12-12, 17:55 ISTnaidunia.com
10 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स
आरआरआर स्टार रामचरण पत्नी उपासना कमिनेनी कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने वाली हैं। इस खुशखबरी का ऐलान रामचरण के पिता और सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया है।
चिरंजीवी ने शेयर किया पोस्ट
चिरंजीवी ने हाल ही में ट्विटर पर एक खूबसूरत सा नोट शेयर किया और लिखा श्री हनुमान जी के कृपा से, हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि उपासना और राम पहली बार
2012 में हुई थी शादी
माता-पिता बनने वाले हैं। इस स्टेटमेंट के नीचे चिरंजीवी के अलावा सुरेखा, शोभना और अनिल कमिनेनी का भी नाम लिखा गया है। रामचरण और उपासना की शादी 2012 में हुई थी।
मगधीरा के समय आए रिलेशन में
अब 10 साल बाद दोनों पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। जब रामचरण की फिल्म मगधीरा रिलीज हुई तब रामचरण और उपासना रिलेशनशिप में आ गए थे।
अपोलो चैरिटी की प्रेसिडेंट उपासना
उपासना अपोलो चैरिटी की प्रेसिडेंट हैं। इसके अलावा वे बी पॉजिटिव मैगजीन की एडिटर भी हैं। अब इस खुशखबरी को रामचरण ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर सभी के साथ शेयर किया है।
Astro Tips: पारिवारिक क्लेश से चाहते हैं मुक्ति, तो आज ही करें ये उपाय