रणबीर एनिमल से पहले भी कर चुके हैं एक्सपेरिमेंटल रोल


By Prakhar Pandey28, Nov 2023 11:42 AMnaidunia.com

रिस्की रोल्स

बतौर एक्टर रणबीर कपूर चैलेंजिंग रोल्स करना काफी ज्यादा पसंद करते है। एनिमल से पहले भी रणबीर कई सारे एक्सपेरिमेंटल रोल्स निभा चुके है। आइए जानते हैं रणबीर के एक्सपेरिमेंटल किरदारों के बारे में।

रॉकेट सिंह: द सेल्समैन ऑफ द ईयर

वेक अप सिड और अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी हिट फिल्में करने के बाद रणबीर का रॉकेट सिंह: द सेल्समैन ऑफ द ईयर जैसी अलग फिल्म को चुनना एक बोल्ड मूव था। बॉक्स ऑफिस पर मूवी नहीं चली पर बाद में लोगों ने इसे काफी पसंद किया था।

रॉकस्टार

2011 में आई रॉकस्टर एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। मूवी बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट रही थी। साथ ही, इस फिल्म के साथ रणबीर ने अपनी एक्टिंग के एक नए पहलू से लोगों को रुबरु करवाया था।

तमाशा

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर तमाशा एक कमिंग ऑफ एज रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म की स्टोरीलाइन में रणबीर और दीपिका ने अपनी एक्टिंग से जान डालने का काम किया है।

बर्फी

2012 में रिलीज हुई बर्फी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर ने गूंगे और बहरे बच्चे का किरदार बेहद खूबसूरती से निभाया था।

ब्रह्मास्त्र

रणबीर कपूर के मोस्ट अवेटेड प्रोजेक्ट्स में से एक ब्रह्मास्त्र में भी एक्टर ने रिस्की रोल चुना था। ब्रह्मास्त्र एक फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म थी जिसमें जमकर वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ था। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने बनाया था।

बॉम्बे वेलवेट

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई बॉम्बे वेलवेट में रणबीर ने पूरी इमानदारी से अपना किरदार निभाया था। रणबीर ने इस फिल्म में एक स्ट्रीट फाइटर का रोल निभाया था।

एनिमल

1 दिसंबर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही एनिमल में रणबीर एक अति पजेसिव बेटे के किरदार में नजर आने वाले है। रणबीर अपने कैरेक्टर में ट्रेलर के अंदर ढेर सारा खून खराबा करते दिखाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आंखों को नम कर सकती हैं OTT पर मौजूद ये इमोशनल फिल्में