बॉलीवुड एक्टर लंबे समय से शादी को लेकर सुर्खियों में थे। आखिरकार 29 नवंबर 2023 में रणदीप हुड्डा ने शादी कर ली हैं।
29 नवंबर को रणदीप हुड्डा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन बंध चुके हैं।
एक्टर रणदीप हुड्डा की वाइफ लिन लैशराम पेशे से मॉडल और अभिनेत्री हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे।
रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी मणिपुर के इंफाल में की है। बता दें कि एक्टर ने शादी इंफाल के चुमाथांग शन्नापुंग रिसॉर्ट में की है।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने पारंपरिक मैतेई विवाह समारोह में शादी की हैं। शादी के दौरान मैतेई रस्म निभाते नजर आए।
रणदीप हुड्डा ने व्हाइट पारंपरिक वस्त्र को पहना है, तो वहीं लिन लैशराम ने भी कपड़े और बांस से बनी बेलनाकार स्कर्ट पहनी है।
शादी के बाद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को शादी की बधाई भी दें रहे हैं।