जानिए कब है रंगभरी एकादशी
By Farhan Khan
2023-02-11, 14:57 IST
naidunia.com
रंगभरी एकादशी
प्रत्येक वर्ष फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी कहा जाता है।
शिव-पार्वती की पूजा
रंगभरी एकादशी का संबंध भगवान शिव को रंग चढ़ाने से होता है। इस दिन शिव-पार्वती की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है।
हिन्दू पंचांग
भारतीय हिन्दू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 02 मार्च 2023 से शुरू होगी, जो 03 मार्च 2023 को समाप्त होगी।
भ्रदा
रंगभरी एकादशी वाले दिन भ्रदा सुबह 06 बजकर 45 मिनट से लग रही है, जो कि सुबह 09 बजकर 11 मिनट तक रहेगी।
सौभाग्य योग
इस साल रंगभरी एकादशी पर सौभाग्य योग प्रात:काल से लेकर शाम 06 बजकर 45 मिनट तक रहेगा।
बाबा विश्वनाथ की पूजा
भगवान शिव की नगरी काशी में रंगभरी एकादशी के दिन प्रात:काल में बाबा विश्वनाथ की पूजा होती है, उनका विशेष अभिषेक किया जाता है।
लाल गुलाल
इस दिन भगवान शिव को रंग विशेषकर लाल गुलाल चढ़ाया जाता है।
धार्मिक मान्यताएं
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव यानि बाबा विश्वनाथ माता पार्वती का गौना कराकर रंगभरी एकादशी के दिन पहली बार काशी लेकर आए थे।
स्वागत गुलाल से
तब शिव गणों और भक्तों ने उन दोनों का स्वागत गुलाल से किया था। ऐसी ही आध्यात्मिक खबरों से जुड़े रहने के लिए विजिट करें naidunia.com
lifestyle : शीघ्र मिलेगी सफलता, आपके सारे रुके काम होंगे, करें यह उपाय
Read More