Ranjit Ashtami 2022: रणजीत अष्टमी पर निकली प्रभातफेरी, देखिए अद्भुत नजारा
By Sameer Deshpande
2022-12-16, 09:00 IST
naidunia.com
प्रतिवर्ष निकलती है प्रभातफेरी
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रणजीत अष्टमी महोत्सव के तहत शुक्रवार को बाबा रणजीत की प्रभातफेरी निकाली जा रही है। - सभी फोटो- प्रफुल्ल चौरसिया, आशु
नगरसेठ के रूप में निकले बाबा रणजीत
इंदौर में स्वर्ण रथ पर विराजमान होकर नगरसेठ के रूप में बाबा रणजीत हनुमान शुक्रवार प्रात: 5 बजे भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले।
हजारों की संख्या में मौजूद थे श्रद्धालु
उनके श्रृंगारित स्वरूप को निहारने हजारों की संख्या में भक्त साथ चले। किसी ने हाथों से फूल बरसाए तो कोई ध्वजा लहराकर बाबा रणजीत के जयकारे लगा रहा था।
बढ़ती गई भक्तों की भीड़
बाबा महाकाल की सवारी की तर्ज पर पूरे लाव-लश्कर के साथ भक्तों को दर्शन देने बाबा रणजीत का रथ जैसे-जैसे आगे बढ़ा, भक्तों की भीड़ बढ़ती गई।
पांच घंटों में पहुंची यात्रा
करीब पांच घंटे तक करीब डेढ़ किमी लंबी प्रभातफेरी पश्चिमी क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंची।
251 भक्तों ने खींचा रथ
रणजीत बाबा के स्वर्ण रथ को 251 भक्तों द्वारा खींचा गया। सभी भक्त एक जैसी वेशभूषा में थे। रथ खींचने वाले भक्त नंगे पैर थे।
संचालन के लिए 51 भक्तों की टीम
प्रभातफेरी संचालन के लिए 51 भक्तों की टीम बनाई गई थी व यात्रा समापन पर मंदिर के ग्राउंड में प्रसाद वितरण के लिए 100 भक्तों की टीम लगी थी।
peas beneficial for health : ठंड में सेहत के लिए लाभकारी है मटर
Read More