Rashmika Mandana: बाॅयफ्रेंड संग मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं रश्मिका


By Ekta Sharma09, Oct 2022 02:45 PMnaidunia.com

बाॅयफ्रेंड संग रश्मिका

रश्मिका ने मालदीव से अपनी विजय के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। जो कि काफी वायरल हो रही है।

मालदीव में रश्मिका

रश्मिका ने इन फोटोज में फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहन रखी है। एक्ट्रेस इस लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

रश्मिका की मिरर सेल्फी

रश्मिका ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में हाय लव लिखा है। रश्मिका की इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रश्मिका और विजय का प्यार

फैंस रश्मिका की इन फोटोज पर काफी प्यार लुटा रहे हैं। रश्मिका ने ट्राॅपिकल व्यू के साथ मिरर सेल्फी भी ली है।

एयरपोर्ट पर हुए स्पाॅट

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा का केमिस्ट्री हमेशा से ही चर्चा में रहती है। वे साथ में वेकेशन मनाने के लिए निकले थे।

Esha Gupta: ईशा गुप्ता के ब्लैक लुक ने फैंस पर गिराई बिजलियां