मृत्यु से पहले रावण करना चाहता था ये 7 अच्छे काम


By Sahil19, Oct 2023 04:52 PMnaidunia.com

रावण

धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, तमाम बुराइयों के बाद भी रावण महाज्ञानी था। हालांकि, रावण की सबसे बड़ी कमजोरी उसका अहंकार था।

रावण के अधूरे काम

शिव पुराण के अनुसार, रावण मृत्यु से पहले कुछ कार्यों को पूरा करना चाहता था। आइए जान लेते हैं कि इनमें कौन-कौन से काम शामिल है।

स्वर्ग तक सीढ़ी

रावण की इच्छा थी कि वह स्वर्ग तक सीढ़ी बनाए। दरअसल, रावण चाहता था कि इस सीढ़ी की मदद से लोग स्वर्ग तक आसानी से पहुंच जाएं।

समुद्र के पानी को मीठा करना

रावण यह भी चाहता था कि समुद्र का खारा पानी मीठा हो जाएं। इससे पृथ्वी पर पीने वाले पानी की मात्रा बढ़ जाती और पानी से जुड़ी परेशानी से छुटकारा भी मिल सकता था।

गंधहीन मदिरा

रावण यह भी चाहता था कि शराब यानी मदिरा को गंधहीन बनाया जाए। इसके पीछे कारण था कि जब वह शराब पिएं तो किसी को इसके बारे में पता न चल पाए।

रंगभेद खत्म करना

रावण संहिता में उल्लेख है कि रावण रंगभेद के सख्त खिलाफ था। इतना ही नहीं, वह चाहता था कि रंगभेद को लोगों के बीच से खत्म कर दिया जाएं।

भगवान की पूजा बंद करवाना

रावण किसी भी मूर्ति की पूजा करने में आस्था नहीं रखता था। इस वजह से वह भगवान की पूजा को बंद कराने की इच्छा भी रखता था।

खून का रंग

ऐसा भी बताया जाता है कि रावण खून के रंग को बदलकर सफेद करना चाहता था। ताकि किसी की हत्या करने के बाद उससे जुड़े सबूतों को आसानी से हटाया जा सके।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

नवरात्रि पूजा के सफल होने का संकेत हैं ये बातें