भारतीय दिग्गज क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा भी आए, जहां क्रिकेटर ने बताया कि वो भारतीय जर्सी में 287 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। चलिए उनके करियर के उपलब्धियों के बारे में जानते हैं-
अश्विन कुल टेस्ट विकेट में भारतीय गेंदबाज के लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं।
रविचंद्रन अश्विन सभी क्रिकेट प्रारूपों में अंतरराष्ट्रीय विकेटों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं।
2022 में अश्विन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने।
अश्विन के नाम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तीन संस्करणों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।
अश्विन ने टेस्ट मैचों में 37 बार पांच विकेट लिया है। इस लिस्ट में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन के नाम इससे ज्यादा का रिकॉर्ड दर्ज है।
रविचंद्रन अश्विन ने 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार अर्जित किए हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक है।
इसी तरह की क्रिकेट और स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com