पृथ्वी शॉ का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाजों में शामिल हैं। क्रिकेटर ने कम उम्र में ही अपना लोहा मनवाया है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने टीम की घोषणा कर दी हैं, जिसमें शॉ का नाम नहीं है। जिसके बाद उनका दर्द झलका और उन्होंने इसका रिएक्शन सोशल मीडिया पर दिया है।
पृथ्वी शॉ ने साल 2021 में विजय हजारे ट्रॉफी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया था। उन्होंने मुंबई की अगुवाई करते हुए 800 रन बनाए थे, ऐसे करने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं।
पृथ्वी शॉ लिस्ट ए में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हैं। इन्होंने पुडुचेरी के खिलाफ साल 2021 में 152 गेंदों में 227 रन मारे थे।
पृथ्वी शॉ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 1 साल के अंदर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक, लिस्ट-ए में दोहरा शतक और टी20 में भी शतक लगाया है।
पृथ्वी शॉ एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी में क्रिकेट में एक ही सत्र में 2 शतक मारे हो।
पृथ्वी शॉ ने 14 साल की उम्र में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। इन्होंने हैरिस शील्ड में अपने स्कूल रिज़वी स्प्रिंगफील्ड तरफ से खेलते हुए 330 गेंदों पर 546 रन बनाए थे।
आईपीएल में पृथ्वी शॉ ने अपने दूसरे ही मैच में अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद उनका नाम ऐसे चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने एक ही ओवर में 4 छक्के लगाए हो।
इसी तरह क्रिकेट और स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें naidunia.com