बीती रात मुंबई इंडियंस के फैंस को एक और तगड़ा झटका लगा है। राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को उसके घर में 6 विकेट से बुरी तरह हरा दिया।
इस तरह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के हार की हैट्रिक हो चुकी है। ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या के ऊपर दबाव और ज्यादा बढ़ गया है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल टी20 में 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है। इससे पहले कई दिग्गज यह कर चुके हैं।
रवि अश्विन से पहले महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईपीएल में 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है। यह काफी मायने रखता है।
रवि अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर स्पिनर आईपीएल में डेब्यू की थी। साथ ही 743 रन भी आईपीएल में उन्होंने बनाए हैं।
अश्विन ने 199 मैचों में 172 विकेट ले लिए हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें स्थान पर विराजमान हैं।
फिलहाल रवि अश्विन राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछले सीजन से आईपीएल में खेल रहे हैं, जहां उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है।
रवि अश्विन दो बार चैंपियन टीम के साथ रह चुके हैं। साल 2010 और 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में जीता है। यह एक बड़ी उपलब्धि भी है।