कच्ची हल्दी ऐसे लगाने से सुधरेगी त्वचा की रंगत


By Sahil20, Oct 2024 11:00 AMnaidunia.com

कच्ची हल्दी लगाएं

त्वचा की रंग सुधारने के लिए स्किन केयर रूटीन में कच्ची हल्दी शामिल करें। कच्ची हल्दी को कुछ चीजों के साथ लगाने से चेहरे को चमकदार बनाया जा सकता है।

कच्ची हल्दी और दूध का पेस्ट

चेहरे पर निखार लाने के लिए कच्ची हल्दी और दूध को मिलाकर लगाएं। दरअसल, दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को मुलायम बनाता है और हल्दी त्वचा की रंगत सुधारती है।

हल्दी और शहद का मिश्रण

कच्ची हल्दी को शहद के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा की चमक को बढ़ाया जा सकता है। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।

कच्ची हल्दी और बेसन का पैक

त्वचा की चमक बढ़ाने के लिए कच्ची हल्दी और बेसन का पैक बना लें। बेसन और हल्दी दोनों ही त्वचा की चमक को बढ़ाते हैं।

हल्दी और नारियल तेल

त्वचा को चमकदार और मुलायम बनाना चाहते हैं तो हल्दी और नारियल तेल को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करें।

हल्दी और दही का फेस पैक

त्वचा की रंगत में निखार लाना चाहते हैं तो हल्दी और दही का फेस पैक बना लें। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है और रंगत में सुधार होता है।

हल्दी और आलू का रस

कच्ची हल्दी को आलू के रस में मिलाकर लगाना भी स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे स्किन पर नेचुरल निखार भी आता है।

हल्दी और नींबू का रस

कच्ची हल्दी में थोड़ा नींबू का रस निचोड़ लें। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद चेहरे पर लगाएंगे तो स्किन के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।

यहां हमने जाना कि कच्ची हल्दी से चेहरे को कैसे चमकाया जा सकता है। इस तरह की अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ Image Source: Freepik, Jagran, Canva

परफ्यूम लगाते समय इन बातों को रखना चाहिए ध्यान