इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी है। ऑक्शन में हरेक टीम को 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा।
ऐसे में आज हम आपको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी के बारे में बताएंगे। इन खिलाडियों को आरसीबी की फ्रेंचाइजी रिटेन कर सकती है।
साल 2024 का आईपीएल आरसीबी के लिए खास नहीं रहा था, लेकिन अच्छी वापसी के बाद टीम एलिमिनेटर में हार गई। अब इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
आरसीबी के लिए विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस को कैप्टन बनाया गया था, लेकिन अगले साल उन्हें हटाया जा सकता है।
आईपीएल के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ विराट कोहली जुड़े हुए हैं। ऐसे में 2025 आईपीएल में आरसीबी कोहली को रिटेन कर सकती है।
रजत पाटीदार एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2024 में कमाल की बल्लेबाजी की थी। मिडिल ऑर्डर में रजत पाटीदार अच्छी जिम्मेदारी संभालते हैं।
एक इंटरनेशनल गेंदबाज होने के नाते सिराज के लिए आईपीएल 2024 शानदार नहीं रहा था, लेकिन उनके अंदर मैच जिताने की काबिलियत है।
इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए अहम मैच में शतकीय पारी खेली है। उनको आरसीबी टीम के साथ रखना चाहेगी।