RCB vs KKR IPL 2024: रोमांचक मुकाबले में कौन मारेगा बाजी? जानें रिकॉर्ड्स


By Shivansh Shekhar29, Mar 2024 11:58 AMnaidunia.com

आरसीबी बनाम केकेआर

आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आज बड़ा मुकाबला होने वाला है। इस बार श्रेयस की केकेआर और फाफ डुप्लेसिस की आरसीबी भिड़ेगी।

आरसीबी का घरेलू मैदान

इस महामुकाबले में आरसीबी अपने घर पर जंग लड़ने जा रही है। इस पहले आरसीबी दो मैच खेल चुकी है, जिसमें 1 में हार और 1 में जीत मिली है।

केकेआर का प्रदर्शन

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 मैच में एसआरएच को रोमांचक मुकाबले में जीता था। अब यह मैच बेहद ही रोचक होने के लिए तैयार है।

रनों की बरसात

चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु का ग्राउंड बेहद ही छोटा है जहां रनों की बरसात होती है। यहां की पिच काफी ज्यादा फ्लैट रहती है जो बल्लेबाजों को मदद करती है।

शुरुआत में मदद

हालांकि, गेंदबाजों को भी शुरू में मदद मिलती है और हल्का सा सिम भी होता है। लेकिन एक बार पावरप्ले निकल जाए तो बल्लेबाज हावी हो जाता है।

हेड टू हेड

केकेआर और आरसीबी के बीच अब तक खेले गए मैचों का एक लंबा इतिहास रहा है। कुल 32 मैचों में 14 आरसीबी और 18 केकेआर को जीत मिली है।

चिन्नास्वामी का रिकॉर्ड

वहीं, बेंगलुरु में दोनों टीमें जब आमने सामने हुई है जिसमें 7 केकेआर और 4 आरसीबी जीती है। यानी दोनों लिहाज से केकेआर का पलड़ा भारी है।

पहले बल्लेबाजी में फायदा

इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा लाभ मिलता है। इस मैदान का औसत स्कोर 198 रन है। ऐसे में आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

KKR vs RCB: आमने-सामने ऐसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड