RCB vs SRH: क्या आज पलटेगी आरसीबी की किस्मत या होगा उलटफेर?


By Shivansh Shekhar15, Apr 2024 11:29 AMnaidunia.com

SRH बनाम RCB

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा।

खराब फॉर्म में टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस समय प्लेयरों के खराब फॉर्म से जूझ रही है। अब तक 6 मुकाबले में 5 हार चुकी है और केवल 1 में जीत नसीब हुई है।

अच्छी लय में एसआरएच

वहीं टीम सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम ने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। अब 10वें स्थान पर विराजमान बेंगलुरु इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी।

कैसी होगी पिच?

ऐसे में आज के दिन टॉस काफी महत्त्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि चिन्नास्वामी का मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार है।

छोटा है मैदान

यह मैदान काफी छोटा है इसलिए यहां चौके और छक्कों की झड़ी भी खूब लगती है। हालांकि स्पिनर्स को थोड़ी बहुत मदद पिच से जरूर मिलती है।

पहले बल्लेबाजी का स्कोर

बेंगलुरु के इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 200 रहता है। इस मैदान पर कुल 91 मैच खेले गए हैं जिसमें 38 पहली बैटिंग और 49 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

मैक्सवेल का खराब फॉर्म

लंबे लंबे छक्के मारने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म इस सीजन लचर रहा है। ऐसे में टीम आरसीबी के लिए यह काफी निंदनीय है। वहीं गेंदबाजों की हालात भी खराब है।

SRH की टीम वहीं

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही लय दिखा रही है। इस टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी इस साल बना दिया है।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

आईपीएल में सबसे खराब स्ट्राइक रेट वाली पारियां