इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 30वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस समय प्लेयरों के खराब फॉर्म से जूझ रही है। अब तक 6 मुकाबले में 5 हार चुकी है और केवल 1 में जीत नसीब हुई है।
वहीं टीम सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उनकी टीम ने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। अब 10वें स्थान पर विराजमान बेंगलुरु इस मैच को जीतकर वापसी करना चाहेगी।
ऐसे में आज के दिन टॉस काफी महत्त्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि चिन्नास्वामी का मैदान बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार है।
यह मैदान काफी छोटा है इसलिए यहां चौके और छक्कों की झड़ी भी खूब लगती है। हालांकि स्पिनर्स को थोड़ी बहुत मदद पिच से जरूर मिलती है।
बेंगलुरु के इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 200 रहता है। इस मैदान पर कुल 91 मैच खेले गए हैं जिसमें 38 पहली बैटिंग और 49 दूसरी बैटिंग करने वाली टीम जीती है।
लंबे लंबे छक्के मारने वाले बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म इस सीजन लचर रहा है। ऐसे में टीम आरसीबी के लिए यह काफी निंदनीय है। वहीं गेंदबाजों की हालात भी खराब है।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही लय दिखा रही है। इस टीम ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी इस साल बना दिया है।