नहाने के बाद भी सुबह क्यों आती है उबासी? जानें


By Sahil21, Jul 2023 05:58 PMnaidunia.com

उबासी

उबासी या जम्हाई आना बिल्कुल सामान्य बात होती है। लेकिन आपको कुछ ज्यादा ही उबासी आ रही है तो सावधान होने की जरूरत है।

नॉर्मल उबासी

अगर आपको दिनभर में 5 से 18 बार उबासी आती है तो यह नॉर्मल है। लेकिन उबासी उस समय आनी चाहिए, जब आप सोने जा रहे हैं या नींद से सोकर उठे हैं।

बीमारियां

अगर आप दिन में किसी भी समय उबासी लेते हैं तो इसे अलर्ट के तौर पर देखें। चलिए जान लेते हैं कि उबासी आने के पीछे क्या वजह होती है।

लक्षण

अगर आपको सुबह के समय नहाने के बाद उबासी आ रही है तो सामान्य तौर पर यह आपके थके हुए शरीर का संकेत है।

डायबिटीज

डायबिटीज के लक्षणों में उबासी आना शामिल होता है। अगर आपको कुछ ज्यादा ही उबासी आ रही है तो संभावना है कि आपको डायबिटीज हो सकती है।

नींद की समस्या

अगर आपकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है या नींद लेने में परेशानी होती है तो सामान्य से ज्यादा उबासी आ सकती है।

तनाव

तनाव की वजह से भी उबासी ज्यादा आती है। चिंता की वजह से भी दिल संबंधी समस्या और सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

दवाइयां

कुछ लोग ज्यादा दवाइयों का सेवन करते हैं, जिसकी वजह से सामान्य से ज्यादा उबासी आने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

1 चम्‍मच अजवाइन से दूर करें जोड़ों का दर्द, मिलेंगे ये 5 फायदे भी