भांग सेहत के लिए क्यों सही नहीं है?


By Sahil18, Mar 2024 08:00 AMnaidunia.com

भांग पीना

होली के मौके पर भांग चर्चा में आ जाती है। इस त्योहार पर लोग ठंडाई में मिलाकर भांग का सेवन करते हैं। सवाल खड़ा होता है कि भांग पीने से सेहत पर क्या असर पड़ता है।

डोपामाइन हार्मोन

भांग पीने के बाद लोग एक अलग सी खुशी महसूस करते हैं। दरअसल, भांग खाने से शरीर में डोपामाइन हार्मोन का स्तर बढ़ता है। बता दें कि यह एक हैप्पी हार्मोन होता है, जो मूड को कंट्रोल करता है।

ज्यादा भांग खाने के नुकसान

यदि आप ज्यादा मात्रा में भांग का सेवन करते हैं तो शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंच सकता है। इतना ही नहीं, कुछ बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है।

दिमाग सही से नहीं करता काम

भांग पीने का बुरा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है। ज्यादा भांग खाने से दिमाग ठीक तरीके से काम नहीं कर पाता है और चिंता बढ़ जाती है।

हार्ट अटैक की संभावनाएं

ज्यादा मात्रा में भांग लेने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। सांस लेने में परेशानी होने लगती है और इन लक्षणों की वजह से हार्ट अटैक की संभावनाएं बढ़ जाती है।

अनिद्रा की परेशानी

भांग का निरंतर सेवन करने की वजह से अनिद्रा की परेशानी भी इंसान को परेशान कर सकती है। बता दें कि भांग की वजह से नींद का स्तर भी प्रभावित होता है।

पेट या सिर दर्द की समस्या

होली के मौके पर ज्यादा भांग पीने की वजह से पेट या सिर दर्द की समस्या होना सबसे आम है। इससे बचने के लिए भांग का सेवन न करें या फिर कम मात्रा में पिएं।

दवा के रूप में इस्तेमाल

शायद आपको हैरानी होगी, लेकिन भांग का इस्तेमाल दवा के तौर पर किया जाता है। इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो कई रोगों को जबरदस्त वार करते हैं।

आज हमने जाना कि भांग का सेहत पर क्या असर पड़ता है। ऐसी ही अन्य हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

लिवर को दुरुस्त कर देंगी ये 2 जड़ी-बूटियां