रातभर नींद न आने के पीछे हो सकते हैं ये 6 कारण


By Sahil21, Nov 2023 06:22 PMnaidunia.com

नींद न आना

ज्यादातर लोगों को नींद न आने की परेशानी का सामना करना पड़ता है। नींद की कमी का बुरा असर शरीर पर देखने को मिलता है।

खराब लाइफस्टाइल

नींद से जुड़ी परेशानियों का सामना करने के पीछे अहम वजह खराब लाइफस्टाइल है। चलिए जान लेते हैं कि नींद न आने के पीछे क्या कारण होते हैं।

ज्यादा थकान

अगर शरीर दिन में जरूरत से ज्यादा थक जाता है तो भी आपको नींद आने में परेशानी हो सकती है। वहीं, ज्यादा एक्सरसाइज करने से भी रात के समय बेचैनी हो सकती है।

ओवरथिंकिंग

कुछ लोगों को ज्यादा सोचने की आदत होती है। इसकी वजह से रात के समय भी उनके दिमाग में कुछ न कुछ हमेशा चलता रहता है।

स्लीप एपनिया

स्लीप एपनिया की समस्या का सामना करने वाले लोगों को भी अक्सर रात के समय सोने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

मानसिक बीमारी

जिन लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई भी परेशानी होती है, उन्हें भी नींद न आने की समस्या का सामना करना पड़ता है।

फोन का इस्तेमाल

देर रात तक मोबाइल या टीवी देखने से भी आपको सोने में समस्या हो सकती है। ऐसा करने से स्लीप साइकिल भी प्रभावित होती है।

तनाव हार्मोन का बढ़ना

शरीर में तनाव हार्मोन के बढ़ने की वजह से भी नींद का स्तर बिगड़ जाता है। इसके लिए जरूरी है कि आप बेवजह चिंता करने से खुद को बचाएं।

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

ज्यादा फल खाने के शौकीन हैं आप, हो जाएं सावधान