सांस फूलने की हो सकती हैं कई वजहें


By Prakhar Pandey2023-04-14, 12:15 ISTnaidunia.com

गंभीर समस्या

सांस फूलना एक गंभीर समस्या हैं, इसकी कई वजहें होती हैं। आइए जानते हैं सांस फूलने की उन वजहो के बारे में।

सांस फूलना

सांस फूलने को गंभीरता से ले, इसके चलते कई बार छाती में अकड़न महसूस होती हैं लोग इस समस्या से ग्रसित हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि आप डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें।

पानी की कमी

सांस लेने की समस्या शरीर में पानी की कमी की वजह से भी हो सकती हैं। बॉडी में सेल्स(कोशिकाओं) को जब अच्छे से पानी नहीं मिल पाता हैं तो आदमी डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाता हैं और ये दिक्कत आती हैं।

अस्थमा

अस्थमा होने की स्थिति में भी सांस लेने में दिक्कत आती हैं। अस्थमा की शिकायत होने पर व्यक्ति तेजी तेजी सांस लेने लगता हैं जो कि अस्थमा अटैक के लक्षण भी होते हैं।

इंफेक्शन

सांस लेने में समस्या की वजह किसी प्रकार का इंफेक्शन भी हो सकता हैं। वायरल इंफेक्शन की वजह से भी कभी-कभी सांस लेने में तकलीफ होती हैं।

गले में दिक्कत

अगर आपो गले में टॉन्सिल्स या फोड़े की दिक्कत आ रही हैं तो भी आपको सांस लेने में दिक्कत आएगी। इसके अलावा सिस्टिक फाइब्रोसिस भी सांस लेने में परेशानी की अहम वजह होती हैं।

नली की दीवार और वोकल कॉर्ड

नली की दीवार डैमेज होने की स्थिति में भी सांस लेने में परेशानी हो सकती हैं। साथ ही वोकल कार्ड में भी अगर आपके समस्या आ रही हैं तो सांस लेने में दिक्कत आ सकती हैं।

कई वजहें

सांस न आने की कई वजहें हो सकती हैं जिसमें (COPD) क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज, वायु मार्ग में सूजन और धुएं वाले इंसान में सांस लेने से भी ब्रीदींग में दिक्कत आ सकती हैं।

हेल्थ से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

आटा गूंथते समय इन बातों का रखें ध्यान, घर में बनी रहेगी बरकत