शरीर में बढ़ता हाई कोलेस्ट्रॉल आज दुनिया भर में बहुत से लोगों के लिए सेहत संबंधी गंभीर परेशानियों की वजह बन रहा है।
रक्त प्रवाह में बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
शरीर में मौजूद अतिरिक्त लिपिड अन्य केमिकल के साथ मिलकर प्लाक उत्पन्न करते हैं। ये धमनियों की दीवारों पर जमा हो जाते हैं।
इस स्थिति में हाई कोलेस्ट्रॉल खतरनाक हो सकता है। इसके विशेष संकेत नहीं होते, लेकिन कुछ लक्षणों से अंदाजा लगाया जा सकता है।
जिन लोगों को कोरोनरी धमनी की बीमारी होती है, उनके लिए सीने में दर्द, शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल का यह एक सामान्य लक्षण है।
हाई कोलेस्ट्रॉल नसों को भी प्रभावित करता है। इस वजह से अक्सर हाथों और पैरों में झुनझुनी पैदा हो सकती है।
जब धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है तो हृदय में रक्त के प्रवाह में बाधा आती है। इस वजह से सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
जब धमनियां, कोलेस्ट्रॉल की वजह से संकरी हो जाती है, तो रक्त वाहिकाओं में रुकावट बढ़ जाती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।
हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण थकान पैदा होती है। दरअसल कोलेस्ट्रॉल की वजह से मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह ढंग से नहीं होता।