बढ़ते कोलेस्ट्रॉल पर रखें नजर, इन लक्षणों पर करें गौर


By Shailendra Kumar04, Jun 2023 08:43 PMnaidunia.com

कई बीमारियों की वजह कोलेस्ट्रॉल

शरीर में बढ़ता हाई कोलेस्ट्रॉल आज दुनिया भर में बहुत से लोगों के लिए सेहत संबंधी गंभीर परेशानियों की वजह बन रहा है।

रक्त प्रवाह में बाधा

रक्त प्रवाह में बहुत अधिक कोलेस्ट्रॉल हृदय रोग, स्ट्रोक और डायबिटीज जैसी अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।

प्लाक से खतरा

शरीर में मौजूद अतिरिक्त लिपिड अन्य केमिकल के साथ मिलकर प्लाक उत्पन्न करते हैं। ये धमनियों की दीवारों पर जमा हो जाते हैं।

कोलेस्ट्रॉल के संकेत

इस स्थिति में हाई कोलेस्ट्रॉल खतरनाक हो सकता है। इसके विशेष संकेत नहीं होते, लेकिन कुछ लक्षणों से अंदाजा लगाया जा सकता है।

सीने में दर्द

जिन लोगों को कोरोनरी धमनी की बीमारी होती है, उनके लिए सीने में दर्द, शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल का यह एक सामान्य लक्षण है।

हाथ-पैर में झुनझुनी

हाई कोलेस्ट्रॉल नसों को भी प्रभावित करता है। इस वजह से अक्सर हाथों और पैरों में झुनझुनी पैदा हो सकती है।

सांस फूलना

जब धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा हो जाता है तो हृदय में रक्त के प्रवाह में बाधा आती है। इस वजह से सांस संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

ब्लड प्रेशर में वृद्धि

जब धमनियां, कोलेस्ट्रॉल की वजह से संकरी हो जाती है, तो रक्त वाहिकाओं में रुकावट बढ़ जाती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है।

बढ़ती थकान

हाई कोलेस्ट्रॉल के कारण थकान पैदा होती है। दरअसल कोलेस्ट्रॉल की वजह से मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह ढंग से नहीं होता।

बहुत फायदेमंद है गर्मियों में लीची का सेवन