इंसान के जीवन ऐसी कई परेशानियां होती हैं जो जीवन को प्रभावित कर देती हैं। आज इस आर्टिकल में हम लाल मिर्च के कुछ उपायों के बारे में बात करेंगे जो कारगर हैं।
यदि आप किसी प्रकार के कर्ज में डूबे हैं, तो इससे बाहर निकलने के लिए 5 सूखी लाल मिर्च को घर से बाहर निकलते समय मुख्य दरवाजे के पास रख दीजिए। इस उपाय को नियमित करने से धीरे-धीरे कर्ज से मुक्ति मिलेगी।
यदि आप किसी बुरी नजर से प्रभावित हो चुके हैं, तो 7 लाल मिर्च मुट्ठी में लेकर 7 बार सीधे क्रम में और 7 बार उल्टे क्रम में नजर लगे व्यक्ति के सिर से उतारें। अब इन मिर्ची को आग में जला दें।
यदि कोई आपको परेशान करता है तो मंगलवार या शनिवार की रात को अपने घर के आगे एक गड्ढा करें और उस गड्ढे में 5 लाल मिर्च अपने दुश्मन का नाम लेकर अपने सिर से 5 बार घुमाते दबा दें।
एक बड़े बर्तन में पानी लेकर उसमें 21 लाल मिर्च के बीज डाल दें। सोते समय इस बर्तन को अपने सिर के पास रख कर सोएं और सुबह 7 बार इस बर्तन को अपने सिर के ऊपर भी घुमा कर इस पानी को घर से बाहर कर दें।