खाने का स्वाद बढ़ाने वाली लाल मिर्च का धार्मिक महत्व भी होता है। इससे जुड़े कुछ चमत्कारी उपाय आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं।
जीवन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने के लिए लाल मिर्च असरदार है। इतना ही नहीं, इसके उपाय अपनाने से नजर दोष समेत व्यापार की समस्याएं दूर हो जाती हैं।
अगर घर में किसी बच्चे को नजर लग जाती है तो लाल मिर्च का टोटका अपनाएं। इसके लिए 7 लाल मिर्च लें और उसके सिर से 7 बार उतारें। ऐसा करने के बाद मिर्च को चूल्हे में डाल दें।
पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में दुश्मनों से काफी परेशान रहते हैं तो 7 लाल मिर्च लें। इन्हें घर के ऐसे कोने में टांग दें, जहां किसी की नजर न पड़ें।
लंबे समय से अटके हुए पैसे के लिए लाल मिर्च का यह उपाय अपनाएं। आपको 7 लाल मिर्च को रुमाल में बांधकर अपने पास रखना होगा। हर सप्ताह लाल मिर्च को बदलते भी रहे और यह उपाय बाधा टलने तक करें।
व्यापार में वृद्धि के लिए भी लाल मिर्च का टोटका अपना सकते हैं। इसके लिए तीन दीयों में पीली सरसों, साबुत नमक, तिल और एक-एक लाल मिर्च रख दें। ऐसा करने के बाद सभी दीयों को व्यापार वाली जगह पर रखना होगा।
यदि आप किसी इंटरव्यू या शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो दरवाजे पर 5 लाल मिर्च रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि घर से बाहर निकलते समय इस पर पैर रखकर ही निकलें।
जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए 21 सूखी लाल मिर्च के बीज लें। रात के समय इन्हें एक लोटे में डालकर सिरहाने के पास रख लें। सुबह इस पानी को घर से बाहर फेंक दें।