अगर कई दिनों से भाग्य साथ नहीं दे रहा या मेहनत के अनुसार सफलता नहीं मिल रही है। जीवन में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और किसी प्रकार की खुशहाली नहीं है, तो कुछ उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि लाल मिर्च के टोटके कैसे हो सकता है धन लाभ
अगर किसी वजह से बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा है, तो लाल मिर्च के उपाय कर सकते हैं। इसके लिए मिट्टी के तीन दीये में सरसों, तिल, साबुत धनिया लें। इन दीयों में लाल मिर्च रखकर अपने दुकान और व्यापार की जगह पर रख दें। इससे कुछ दिन में फायदा देखने को मिल सकता है।
अगर किसी प्रकार से घर में धन की समस्या आ रही है, तो मंगलवार के दिन सात लाल मिर्च लेकर इन्हें एक सफेद कपड़े में बांध दें। अब इसे पैसों वाले स्थान या तिजोरी में रख दें। इससे कुछ दिनों में धन की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
अगर आपका पैसा कहीं फंसा हुआ है और बहुत कोशिश करने के बाद भी नहीं मिल रहा तो लाल मिर्च के टोटके से रुका हुआ पैसा प्राप्त कर सकते हैं। एक रुमाल में 7 लाल मिर्च बांध लें और उसे अपने पास रखें। इस उपाय से अटका हुआ पैसा मिल सकता है।
लंबे समय से जीवन में समस्याएं चल रही है तो 21 सूखी हुई लाल मिर्च के बीज एक लोटे में डालकर उन्हें रात में अपने सिरहाने के पास रख लें। दूसरे दिन सुबह इसे अपने सिर से 7 बार उतारकर घर के बाहर फेंक दें। इससे जीवन की सारी परेशानी दूर होती है।
घर में किसी छोटे बच्चे को नजर लग जाती है, तो 7 लाल मिर्च को अपने हाथ में लेकर उसे सात बार घुमाएं और इस मिर्च को आग में डाल दें। ऐसा माना जाता है कि इससे नजर जल्दी उतर जाती है।
अगर किसी प्रकार से काम में सफलता नहीं मिल रही तो लाल मिर्च का टोटका अपना सकते हैं। किसी काम की शुरुआत करने से पहले 5 सूखी मिर्च लेकर घर की दहलीज पर रखे दें और इसके बाद ही घर के बाहर निकलें। इस उपाय से काम बन सकता है।
इस लाल मिर्च के टोटके से धन लाभ हो सकता है । एस्ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM