गले में हमेशा रहती है जलन? जानें ठीक करने के उपाय


By Sahil30, Aug 2024 11:31 AMnaidunia.com

गले में जलन रहना

कुछ लोगों को गले में हमेशा जलन महसूस होती है। ऐसा कई कारणों के चलते होता है। सवाल खड़ा होता है कि इसे ठीक कैसे किया जा सकता है।

गर्म पानी से गरारे करें

गले की जलन को दूर करना चाहते हैं तो पानी को गर्म कर लें। इसके बाद उसमें चुटकी भर नमक डालकर गरारे करें।

अदरक-शहद का सेवन करें

गले की जलन को कम करने के लिए आप अदरक-शहद का सेवन कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इन दोनों औषधीय गुणों से भरपूर चीजों का सेवन करने से गला स्वस्थ रहता है।

मुलेठी खाएं

गले की जलन को दूर करना चाहते हैं तो मुलेठी को चबाएं। जब आपको गले में ज्यादा जलन महसूस होने लगे तो मुलेठी को धीरे-धीरे चबाना शुरू कर दें। 

एलोवेरा जूस पिएं

गले में थोड़ी सी भी जलन महसूस होने पर एलोवेरा जूस पिएं। आयुर्वेद में बताया गया है कि एलोवेरा से बना यह जूस पेट की सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है।

हर्बल टी पिएं

गले में होने वाली जलन को शांत करने के लिए हर्बल टी का सेवन भी किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह चाय औषधि की तरह काम करती है।

तुलसी का काढ़ा पिएं

तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने से भी गले की जलन को कम किया जा सकता है। इसके लिए तुलसी के पत्तों को साफ करके गर्म पानी में डालकर उबाल लें। फिर ठंडा होने पर इसका सेवन करें।

मसालेदार खाना न खाएं

ज्यादा मसालेदार खाना खाने से भी अक्सर गले में जलन महसूस होती है। इससे बचना चाहते हैं तो स्पाइसी फूड्स से परहेज करें।

गले की जलन को दूर करने के लिए यहां बताए गए उपायों को अपनाएं। ऐसी ही अन्य लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

बादाम-अखरोट नहीं, खाएं यह फैलादी गुणों वाला ड्राई फ्रूट