बच्चों की मेमोरी बढ़ाने के उपाय


By Arbaaj31, Mar 2024 02:48 PMnaidunia.com

बच्चों की मेमोरी

बच्चों की मेमोरी बचपन में ही अच्छी कर देनी चाहिए, ताकि जब बड़ा हो जाए तो किसी भी चीज को सोचने-समझने की क्षमता अच्छी हो जाए।

मेमोरी बढ़ाने के उपाय

आप अपने बच्चों की मेमोरी बढ़ाने के लिए इन कुछ असरदार उपायों को आजमा सकती हैं। आइए इन आसान उपायों को जानते हैं।

योगासन कराएं

रोजाना सुबह-सुबह अपने बच्चों को कम से कम 10 मिनट योगासन करना चाहिए। योगासन करने से शरीर और मेमोरी पावर दोनों को फायदा होता है।

पौष्टिक खाना खिलाएं

बच्चों की डाइट का ख्याल रखें। बच्चों की डाइट में विटामिन्स, आयरन, सोडियम और एंटीऑक्सीडेंट शामिल करें। इन पोषक तत्व से मेमोरी बढ़ती है।

जोर-जोर से पढ़ने की आदत डालें

बच्चों की मेमोरी बढ़ाने के लिए उनको जोर-जोर से पढ़ने की आदत डालें। जोर-जोर से पढ़ने पर बच्चों की मेमोरी बढ़ती है।

कामों में लें बच्चे की मदद

घर की छोटे-छोटे कामों में भी बच्चों की मदद लें। बचपन से ही छोटे-छोटे कम करने से शारीरिक और मानसिक दोनों ही विकास होता है।

पर्याप्त नींद है जरूरी

इन सभी चीजों के साथ ही नींद काफी जरूरी है। ऐसे में बच्चों को भरपूर नींद लेने दें। अगर पर्याप्त नींद नहीं मिलती, तो हेल्थ पर असर पड़ता है।

डाइट में शामिल करें घी

बच्चों के घी खाने से याददाश्त तेज होती है। ऐसे में रोजाना बच्चों को कम से कम1 चम्मच घी खिलाएं ताकि उनकी मेमोरी बढ़ सके।

इन सभी उपायों की मदद से आप बच्चों की मेमोरी को बढ़ा सकते है। लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

सुबह 1 गिलास पानी में उबालकर पिएं लौंग, मिलेंगे 5 फायदे