सब्जी में डल जाए ज्यादा नमक, तो क्या करें? जानें आसान टिप्स


By Arbaaj20, Aug 2023 11:10 AMnaidunia.com

नमक

सब्जियों में नमक का इस्तेमाल स्वाद के लिए किया जाता है, लेकिन अधिक नमक जहर के बराबर हो जाता है जिसके बाद इसका सेवन करना मुश्किल होता है।

घरेलू उपाय

सब्जी में ज्यादा नमक डल जाने पर आप इन घरेलू नुस्खों को अपनाकर नमक को कम किया जा सकता है। आइए आपको कुछ मददगार उपायों के बारे में बताते हैं।

आटे की लोई

अगर सब्जी में नमक स्वाद से ज्यादा हो जाए, तो आटे की छोटी-छोटी लोई को बनाकर सब्जी में डाल दें। आटा नमक को सोख लेता है।

दही

सब्जी से नमक को कम करने के लिए दही भी मददगार साबित हो सकता है। अगर सब्जी ग्रेवी वाली है, तो थोड़ा से दही डाले और मिक्स कर दें।

नींबू

खाने में अधिक नमक होने पर 1-2 चम्मच नींबू के रस को खाने में मिलाकर नमक को नियंत्रित किया जा सकता है।

आलू उबले

आलू का इस्तेमाल भी आप नमक को कम करने के लिए कर सकते है। ग्रेवी वाली सब्जी में उबले आलू को मिलाने से नमक स्वाद अनुसार हो जाता है।

भुने बेसन

नमक को कंट्रोल करने के लिए भुने बेसन को भी यूज किया जा सकता है। सब्जी में थोड़ी मात्रा में भुने बेसन को मिला दें।

लाइफस्टाइल की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

घर से छिपकली भगाने के आसान तरीके