कान में पानी रहने पर संक्रमण का खतरा रहता है। इन घरेलू तरीकों से कान का पानी निकाल सकते हैं।
जिस कान में पानी चला गया है। उस तरफ सिर को नीचे की ओर झुकाएं।
गर्म कपड़े से कान के चारों तरफ सिकाई करें। इससे कान का पानी बाहर निकालने में सहायता मिलेगी।
सिर को जिस कान में पानी गया है। उस तरफ झुकाएं। फिर जबड़ा हिलाएं। कान को खींचकर मुंह को खोले और बंद करें।
जिस कान में पानी गया है। उस कान को पकड़ कर कुछ देर के लिए खींचे।