जानिए, कान में पानी चला जाए, तो कैसे निकालें
By Kushagra Valuskar
2023-03-01, 15:00 IST
naidunia.com
कान में पानी
कान में पानी रहने पर संक्रमण का खतरा रहता है। इन घरेलू तरीकों से कान का पानी निकाल सकते हैं।
सिर झुकाए
जिस कान में पानी चला गया है। उस तरफ सिर को नीचे की ओर झुकाएं।
गर्म सिकाई
गर्म कपड़े से कान के चारों तरफ सिकाई करें। इससे कान का पानी बाहर निकालने में सहायता मिलेगी।
जबड़ा हिलाएं
सिर को जिस कान में पानी गया है। उस तरफ झुकाएं। फिर जबड़ा हिलाएं। कान को खींचकर मुंह को खोले और बंद करें।
कान खींचे
जिस कान में पानी गया है। उस कान को पकड़ कर कुछ देर के लिए खींचे।
किडनी के रोगियों के लिए रामबाण है पत्थरचट्टा, जानें इसके अन्य फायदे
Read More