किडनी के रोगियों के लिए रामबाण है पत्थरचट्टा, जानें इसके अन्य फायदे


By Sandeep Chourey2023-03-01, 13:42 ISTnaidunia.com

औषधीय गुणों से भरपूर

पत्थरचट्टा एक औषधीय पौधा है, जो कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है। इससे मूत्र विकार और किडनी संबंधित कई समस्याएं दूर हो जाती हैं।

टॉक्सिन निकालता है पत्थरचट्टा

पत्थरचट्टा पेट से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल फेंकने में सहायक होता है। यह औषधि किडनी से पथरी निकालने की सबसे कारगर जड़ी-बूटी होती है।

जल्दी ठीक होते हैं घाव

शरीर पर फोड़े होने पर पत्थरचट्टा के उपयोग से फोड़े बहुत जल्दी दूर हो जाते हैं। इसके लेप को फोड़े वाले स्थान पर लगाएं। सूजन और जलन दूर हो जाते हैं।

ब्लड कैंसर से बचाव

ल्यूकेमिया, जिसे ब्लड कैंसर भी कहते हैं। इससे बचाव करने में भी पत्थरचट्टा काफी उपयोगी औषधि है।

योनि संक्रमण में फायदेमंद

महिलाओं में ज्यादातर योनि में संक्रमण की समस्या देखी जाती है। इसके लिए पत्थरचट्टा के पत्ते का काढ़ा तैयार कर लें। दिन में दो बार सेवन करें

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए भी पत्थरचट्टा फायदेमंद औषधि है। हाई बीपी के रोगियों को रोजाना पत्थरचट्टा के पत्तियों का 5-10 बूंद अर्क लेना चाहिए।

इन पेड़-पौधों को घर में लगाने से होती है मां लक्ष्मी की कृपा