सावन में करें पान के ये उपाय, जीवन-भर मिलेगी तरक्की


By Ayushi Singh28, Jul 2024 12:30 PMnaidunia.com

हिंदू धर्म में पान के पत्तों को शुभता और लाभ का प्रतीक माना गया है। पूजा के दौरान पान के पत्तों में सुपारी और अक्षत रखकर देवी-देवताओं को अर्पित किया जाता है, जिससे वह प्रसन्न होते हैं। आइए जानते हैं कि सावन में पान के ये उपाय करने से जीवन-भर मिलेगी तरक्की-

अर्पित करें पान

सावन में भगवान शिव को पान अर्पित किया जाता है। इससे जीवन में आने वाली परेशानियों से निजात मिलता है।

कष्टों से मिलती है मुक्ति

सावन के सोमवार के दिन पान का पत्ते पर चंदन लगाकर अगर शिवलिंग पर चढ़ाया जाए तो उसे साधक को हर कष्टों से मुक्ति मिल जाती है।

अर्पित करें विशेष पान

सावन माह में अगर भगवान शिव को विशेष पान अर्पित किया जाए तो हर तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। इसके साथ ही, भगवान शिव की कृपा भी हमेशा बनी रहती है।

न हो कटा हुआ

सावन माह में पान चढ़ाते समय वह कटा हुआ या कीड़े-मकोड़ों से खाया हुआ नहीं होना चाहिए।पान बिल्कुल साफ और हरा होना चाहिए।

दूर होते हैं कष्ट

भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें पान के पत्ते ही नहीं सुपारी, गुलकंद, सौंफ और कत्था से बना हुआ पान चढ़ाएं।इसका भोग लगाने से जीवन में सारे कष्ट दूर हो जाएंगे।

प्राप्त होते हैं शुभ फल

सावन में पान के पत्तों को शिवलिंग पर चढ़ाने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है और जीवन में अटके हुए काम भी बनते हैं। इसके साथ ही, शिव जी की कृपा से तरक्की भी मिलती है।

सावन में पान के ये उपाय करने से जीवन-भर तरक्की मिलेगी। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

सुहागिन महिलाओं का जीवन खुशियों से भर जाएगा, करें ये व्रत