जब जीवन में दुख आए तो क्या करना चाहिए?


By Ayushi Singh23, Aug 2024 07:00 AMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में कई परेशानियों के कारण दुखी रहते हैं और उन दुखों से खुद को बाहर नहीं निकाल पाते हैं। आइए जानते हैं कि जब जीवन में दुख आए तो क्या करना चाहिए-

करें सब्र

अगर जीवन में किसी प्रकार का दुख आता है, तो उस दुख से खुद को आसानी से निकाले और जीवन में सब्र रखें।

अच्छे काम

उन दुखों को भूलने के लिए जीवन में अच्छे काम करने चाहिए। इससे आप समय के साथ आसानी से निकल सकते हैं।

ईश्वर का ध्यान

हर परेशानी को हटाकर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए। इससे मानसिक शांति के साथ मन को भी शांति मिलती है।

सोच-समझकर फैसला लें

अगर किसी परेशानी में है, तो शांत दिमाग करके सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए। इसके बाद में पछतावा नहीं होता है।

न करें पुरानी बातों को याद

जीवन में जो दुख का समय था उन बातों को याद नहीं करना चाहिए। इससे तकलीफ बढ़ती ही है और गलत फैसले ले लेते हैं।

सलाह लें

अगर किसी परेशानी की वजह से दुखी रहते हैं,तो अपने परिवार के लोगों से बात करनी चाहिए और सलाह लेनी चाहिए। इससे आप आसानी से निकल सकते हैं।

इन कारणों से दुखों को काम कर सकते हैं। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

चांदी की चेन किन लोगों को नहीं पहननी चाहिए?