पड़ोसियों के साथ विवाद खत्म करने का महाउपाय


By Sahil07, Apr 2024 08:18 PMnaidunia.com

विवाद खत्म करने का उपाय

कुछ लोगों का किसी न किसी के साथ विवाद रहता है। इस स्थिति से खुद का बचाव करने के लिए आप कुछ उपाय अपना सकते हैं।

पड़ोसियों के साथ विवाद होना

जिन लोगों का अपने पड़ोसियों के साथ अक्सर झगड़ा रहता है, उन्हें मेन गेट को साफ रखना चाहिए। इसके अलावा दो उपाय और करने होंगे।

मेन गेट पर पानी का कटोरा रखें

किसी पात्र या कलश में पानी भरकर घर के मेन गेट पर रख दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा घर के अंदर प्रवेश नहीं करेगी।

सुबह के समय रखें पानी

खास बात है कि शुद्ध जल को कटोरे या कलश में सुबह के समय रखें। एक बात का ध्यान रखें कि इस पात्र में रोजाना नया पानी डालना होगा।

शाम को धूपबत्ती करें

घर के मंदिर में जब शाम के समय धूपबत्ती करें तो उसे घर के मुख्य द्वार पर भी दिखाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से कलह का माहौल नहीं रहता है।

काले रंग की न हो नेम प्लेट

घर की नेम प्लेट का रंग गलती से भी काला नहीं होना चाहिए। यदि इस रंग की नेम प्लेट होगी तो आपके घर में शांति नहीं रहेगी।

घर का माहौल बनेगा शांत

यदि आप चाहते हैं कि घर का माहौल बिल्कुल शांत रहें तो इन दोनों उपाय को अपनाएं। इतना ही नहीं, आपका झगड़ा भी पड़ोसियों के साथ नहीं होगा।

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यता पर आधारित है। इसके जरिए हमारी तरफ से किसी तरह का कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

साधु और संन्यासी क्यों हमेशा पहनते हैं भगवा? जानें