नमक और राई के चमत्कारी उपाय


By Ayushi Singh07, May 2025 07:00 AMnaidunia.com

अक्सर लोग जीवन में सुख-शांति पाने के लिए कई उपायों को अपनाते हैं। आइए जानते हैं कि नमक और राई के चमत्कारी उपाय कैसे करें-

दूर होती है दरिद्रता

एक पानी के बाल्टी में राई के पत्ते डालकर स्नान करने से जीवन में चल रही दरिद्रता दूर होती है और इससे लाभ होता है।

दूर होती है बुरी नजर

अगर कोई बुरी नजर से परेशान है तो राई के सात दाने लें और नमक लेकर सिर से पैर तक सात बार धुमाएं। घर में दूर जाकर उसे फेंक दें। ऐसा करने से बुरी नजर दूर होती है।

होता है धन लाभ

तिजोरी में राई और नमक रखने से धन लाभ होता है और धन से संबंधित लाभ होता है। साथ ही, धन-धान्य में वृद्धि होती है।

दूर होती है नकारात्मक ऊर्जा

घर के कोने में नमक और राई रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दान करें

गुरुवार के दिन राई का दान करना शुभ माना जाता है और ऐसा करने से जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।

नमक और राई के चमत्कारी उपाय करें। एस्‍ट्रो से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें NAIDUNIA.COM

वास्तु के करें ये उपाय, चमकेगी फूटी किस्मत