सिर्फ तीन दिन में दूर करें जिद्दी डार्क सर्कल्स


By Ekta Sharma2023-05-23, 17:18 ISTnaidunia.com

डार्क सर्कल की समस्या

कोई आकर्षक आंखें पाने की चाहत रखता है। लेकिन कई लोगों को आंखों के नीचे काले घेरों की समस्या हो जाती है। कई लोग अपने डार्क सर्कल से काफी परेशान होते हैं।

कॉफी और दूध

आज हम आपके लिए कॉफी और दूध अंडर आई मास्क लेकर आएं। इस मास्क की मदद से आंखों की थकान और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है जिससे आपकी आंखों के नीचे का कालापन दूर होता है।

अंडर आई मास्क

कॉफी और दूध अंडर आई मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें। फिर आप एक पैक से ग्रीन टी निकालकर अलग रख दें।

इस तरह बनाएं

इसके बाद आप इसमें 1 चम्मच कॉफी और 1 चम्मच कच्चा दूध डालें। फिर आप इसमें विटामिन ई कैप्सूल को पंचर करके डालें। इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं।

आंखों को करें साफ

अब आपका कॉफी और दूध अंडर आई मास्क बनकर तैयार हो चुका है। कॉफी और दूध अंडर आई मास्क लगाने से पहले आप आंखों को पानी से साफ करें।

हल्के हाथों से लगाएं

फिर आप तैयार मास्क को आंखों के आस-पास अच्छे से लगाएं। इसके बाद आप इसको 15 मिनट तक लगाकर सुखाएं। इससे आप पफी आई और थकी आई की समस्या को भी दूर कर सकते हैं।

मिलेंगे शानदार रिजल्ट

फिर आप पानी से धोकर चेहरे को साफ कर लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसको लगातार 3 दिन तक इस्तेमाल करें।

श्री राम स्तुति करने से पूरी होंगी इच्छाएं