हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है। 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ऐसे में मंदिर का खास ध्यान रखना चाहिए वरना मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं।
नवरात्रि का त्योहार पूरे नौ दिनों का होता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाती हैं। इसलिए, पूरे नौ दिनों का महत्व होता है।
चैत्र नवरात्रि को आने में काफी कई दिन बाकी है। ऐसे में आप मां दुर्गा के अगवाम से पहले ही घर के मंदिर की साफ-सफाई कर लें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंदिर में कुछ चीजों को रखना शुभ होता है, तो वहीं कुछ चीजों को रखने से नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंदिर में भूलकर भी कोई नुकीली चीज को नहीं रखना चाहिए। अगर आपके मंदिर में कैंची है, तो तुरंत निकाल कर फेंक दें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के मंदिर में कैंची रखी रहने से घर में दुर्भाग्य आता है इसलिए इसको मंदिर में नहीं रखने की सलाह दी जाती है।
लेख में दी गई सभी जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है जिसकी हम अपनी तरफ से कोई भी पुष्टि नहीं करते हैं।
चैत्र नवरात्रि से पहले ही अगर मंदिर में कैंची है, तो निकल दें। धर्म और अध्यात्म की और खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ