दांतों की पीली गंदगी हटाने वाले आयुर्वेदिक नुस्खे


By Arbaaj03, Apr 2025 12:44 PMnaidunia.com

खराब खानपान और दांतों का ध्यान न रखने से दांतों में पीली गंदगी जम जाती है। गंदगी साफ न करने से दांतों से जुड़ी समस्याएं हो सकती है।

आयुर्वेदिक नुस्खे

दांतों की पीली गंदगी हटाने के लिए आयुर्वेदिक नुस्खे काफी असरदार माने जाते हैं। आइए कुछ शानदार आयुर्वेदिक नुस्खे जानते हैं।

दांतों की सफाई न करने के नुकसान

दांतों की गंदगी साफ न करने से दांतों से खून आना, दांतों में पीलापन, मसूड़ों में दर्द, पायरिया, कैविटी और मुंह से बदबू आना जैसी समस्याएं का सामना करना पड़ सकता है।

तुलसी का नुस्खा

दांतों की पीली गंदगी हटाने के लिए तुलसी की पत्तियों को सुखा लें। फिर उनको पीसकर पाउडर बनाएं और पेस्ट के तौर पर इस्तेमाल करें।

नीम का नुस्खा

नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो दांतों के लिए फायदेमंद होता है। दांतों की गंदगी साफ करने के लिए नीम से दातुन करें।

बबूल का नुस्खा

बबूल एक शानदार आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी मानी जाती है। बबूल के दातुन से दांत साफ करने से लेकर दांतों का पीलापन तक हटता है।

असरदार होते हैं ये नुस्खे

दांतों की पीली गंदगी साफ करने और दांतों से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने के लिए आयुर्वेद के ये नुस्खे असरदार होते है। साथ ही, इन नुस्खों से किसी तरह का दांतों को नुकसान भी नहीं होगा।

हेल्थ की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

Vitamin B-12 की कमी होगी दूर आटे में मिलाएं 1 चीज