चेहरे पर लगाएं चावल के आटे से बना लेप, खिल उठेगा निखार


By Arbaaj27, Mar 2025 02:45 PMnaidunia.com

चेहरे का नूर बढ़ाने के लिए आटे से बना लेप लगाया जा सकता है। आइए इस लेप को बनाने और लगाने की विधि को जानते हैं।

चावल के आटे का लेप लगाने के फायदे

त्वचा के लिए चावल के आटे का लेप रामबाण माना जाता है। इस लेप को लगाने से चेहरे की गंदगी साफ होती है और स्किन हेल्दी-ग्लोइंग बनती है।

लेप बनाने की सामग्री

चावल का लेप तैयार करने के लिए 2 बड़ा चम्मच चावल का आटा, 2 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच दही और हल्दी पाउडर टाहिए।

ऐसे तैयार करें लेप

एक कटोरे में चावल का आटा, दही और हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। फिर उसमें गुलाब जल और शहद डालकर मिलाएं। इस तरीके से लेप तैयार होगा।

चेहरे पर लगाएं लेप

चावल के आटे का लेप लगाने से पहले चेहरे को साफ कर लें। हल्के हाथों से लेप को चेहरे पर लगाना शुरू करें और कम से कम 20 मिनट बाद चेहरा धोएं।

एक दिन छोड़कर लगाएं लेप

इस लेप को रोजाना नहीं लगाना चाहिए। बेहतर परिणाम के लिए एक दिन छोड़कर इस्तेमाल करें यानी 1 दिन लगाएं फिर 1 दिन न लगाएं।

खिल उठेगा चेहरे का निखार

नियमित रूप से चेहरे पर इसका लेप लगाने से कुछ ही हफ्ते में चेहरे की रंगत बदलने लगेगी। आपका चेहरा साफ और चमकता हुआ नजर आएगा।

लाइफस्टाइल की खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

मच्छर आसपास भी नहीं भटकेंगे, बस कर लें ये जुगाड़