धन से तिजोरी भरने के लिए करें चावल का टोटका


By Sahil27, Sep 2024 11:18 AMnaidunia.com

मां लक्ष्मी को प्रिय होते हैं चावल

शास्त्रों में बताया गया है कि मां लक्ष्मी को चावल के दाने प्रिय होते हैं। यही कारण है कि उनकी पूजा में चावल का इस्तेमाल किया जाता है।

तिजोरी में रखें 1 मुट्ठी चावल

धन की तिजोरी में 1 मुट्ठी चावल रखें। माना जाता है कि तिजोरी में चावल रखने से पैसों में बरकत होनी शुरू हो जाती है।

पूजा की थाली में रखें चावल

माता लक्ष्मी की पूजा करने के दौरान थाली में चावल रखें। माना जाता है कि पूजा के दौरान चावल का इस्तेमाल करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं।

चावल और हल्दी का टोटका

शुक्रवार के दिन चावल में हल्दी मिलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें। ऐसा करने से धन की देवी को प्रसन्न किया जा सकता है।

चावल का दान करें

पूर्णिमा के दिन चावल का दान करना शुभ माना जाता है। ऐसा करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति कभी कमजोर नहीं होती है।

लाल कपड़े में बांधकर रखें चावल

पैसों में बरकत नहीं हो रही है तो पैसों के स्थान पर चावल को लाल कपड़े में बांधकर रख दें। इससे पैसों के मामले की चिंता आपको नहीं करनी पड़ेगी।

चावल और कुमकुम का उपाय

चाव में सिंदूर मिलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें। धार्मिक मान्यता के अनुसार, ऐसा करने वालों के ऊपर धन की देवी मेहरबान रहती हैं।

घर के कोने में रखें चावल

चावल को घर के किसी कोने में एक कटोरी के अंदर डालकर रख दें। ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं।

यहां हमने जाना कि चावल के किन उपायों से पैसों में बरकत होती है। ऐसी ही अन्य धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

कपूर से करें ये उपाय, पैसों से भरा रहेगा घर