अलमारी का मुंह किस दिशा में होना माना जाता है शुभ


By Ram Janam Chauhan07, Jan 2025 10:00 AMnaidunia.com

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अलमारी की दिशा सही होना जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप अलमारी को सही दिशा में रखते हैं,तो घर में धन और समृद्धि बनी रहती है।

किस दिशा में रखें अलमारी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा की ओर रखना शुभ होता है। इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।

अलमारी का मुंह किसी ओर होना चाहिए

मान्यताओं के अनुसार, अलमारी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना शुभ संकेत होता है। इसलिए, इसे दिशा में रखें।

उत्तर या पूर्व दिशा में क्यों रखें

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा मानी गई है। इसलिए, इसे उत्तर दिशा में रखने से धन संबंधी समस्या दूर हो सकती हैं।

किस रंग की अलमारी खरीदें

अलमारी को हल्के रंग जैसे कि सफेद, क्रीम या पेस्टल रंग की खरीदना शुभ माना जाता है। गहरी या काले रंग की अलमारी खरीदने से बचना चाहिए।

अलमारी से जुड़े अन्य टिप्स

माना जाता है कि अलमारी को हमेशा साफ सुथरा रखें। इसके अलावा अलमारी के ऊपर भारी वजन रखना अशुभ हो सकता है।

घर में बढ़ती है सुख-शांति

अलमारी का मुंह उत्तर या पूर्व दिशा में होने से धन संबंधी परेशानियां दूर होने के अलावा घर में सुख,शांति और समृद्धि भी बनी रहती है।

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए दी गई है, ऐसी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें। naidunia.com

हाथ की इस उंगली में भोले बाबा करते हैं वास