पंत ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, बना डाला इतिहास


By Shivansh Shekhar26, Apr 2024 11:48 AMnaidunia.com

पंत का प्रहार

बीते कुछ दिन पहले पंत ने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की थी और अपनी ताबड़तोड़ पारी से कहर बरपा दिया था।

मोहित शर्मा की कुटाई

पंत ने गुजरात टाइटंस के एक्सपीरियंस गेंदबाज मोहित शर्मा की जमकर धुनाई की। उन्होंने 18 गेंदे मोहित शर्मा की खेली और 62 रन ठोक डाले।

बन गए पहले बल्लेबाज

ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ जब किसी बल्लेबाज ने किसी एक गेंदबाज को 60 से ज्यादा मारा हो। टी20 में यह आज तक नहीं हुआ।

इस खिलाड़ी को पछाड़ा

पंत ने पाकिस्तान के बल्लेबाज उस्मान खान को पछाड़ दिया, जिन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में एक मैच में कैस अहमद के खिलाफ 54 रन बनाए थे।

ये हैं बल्लेबाज

कैमरन डेलपोर्ट ने टॉम करन के खिलाफ 1 ओवर में 53 रन मारे थे। टॉम करन इंग्लैंड के खिलाड़ी हैं जिनके भाई सैम करन आईपीएल में पंजाब के लिए खेलते हैं।

विराट कोहली

इस लिस्ट में आईपीएल मास्टर विराट कोहली का नाम भी शामिल है। विराट कोहली ने उमेश यादव के खिलाफ 52 रन मारे थे। यह मैच भी शानदार रहा था।

हाशिम अमला

हाशिम अमला साउथ अफ्रीका के पूर्व महान खिलाड़ी रह चुके हैं। अमला ने लसिथ मलिंगा जैसे महान गेंदबाज को 51 रन मारे थे।

पंत ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड

उसके बाद पंत ने इन सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की। साथ ही उनकी टीम दिल्ली कैपिटल ने यह मैच भी जीत लिया।

खेल से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें naidunia.com के साथ

IPL में 1 टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज