भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा आए दिन अपने बल्ले से नए-नए कीर्तिमान रचते रहते है। आज हम आपको बताएंगे रिटायरमेंट से पहले रोहित सचिन के कौन से रिकॉर्ड्स तोड़ सकते है।
क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए है। जो हर किसी के द्वारा तोड़ पाना संभव नहीं है।
2007 में आयरलैंड के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रोहित ने भी पिछले 16 सालों में ऐसा मुकाम हासिल किया है कि वो अब सचिन के कई रिकॉर्ड्स के पास पहुंच चुके हैं।
रोहित ने 244 वनडे मैचों की 237 पारियों में 9 हजार 837 रन बनाए है। रोहित सचिन के तेज 10 हजार रनों के रिकॉर्ड तो तोड़ सकते है।
दस हजार रन पूरे करने के लिए सचिन को 259 पारियां लगी थी। विराट ने 10 हजार रन बनाने में सिर्फ 205 रन बनाए थे।
एशिया कप में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में रोहित जल्द ही सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने वाले है। रोहित ने अब तक 22 एशिया कप मैचों में हिस्सा लिया हैं।
रोहित अब तक भारत की तरफ से 27 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें 20 मैचों में टीम जीती है। वहीं सचिन ने 73 मैचों में कप्तानी की हैं जिसमें 23 बार भारत जीता है।
साल 1990 से 2012 के दौरान सचिन ने 23 वनडे की 21 पारियों में 51.10 की औसत से 971 रन बनाए थे। रोहित उनका ये रिकॉर्ड साल 2022 में 1016 रन बनाने के साथ ही तोड़ चुके है।