गुलाब के इत्र में ऐसी शक्ति होती है कि वह मन की खिन्नता मिटा देती है।


By Mukesh Vishwakarma11, Dec 2022 01:05 PMnaidunia.com

कई बीमारियों से राहत

गुलाब के फूलों का गुलकंद शरीर की गर्मी की कई बीमारियों से राहत देने का काम करता है।

आंखों में शीतलता

गुलाब जल से आंखों को धोने से जलन में शीतलता आती है और आंखें साफ होती हैं।

मस्तिष्क में ठंडक

गुलाब का तेल मस्तिष्क को ठंडा रखता है। इस फूल की तासीर ठंडी होती है।

उबटन में उपयोग

गुलाब जल का उपयोग उबटन और फेस पैक में किया जा सकता है। यह बेहतर विलायक का काम करता है।

पेट में शीतलता

फूल की कुछ पंखुड़ियां धोकर खाने से पेट में शीतलता महसूस होती है।

Health Tips: सुंदर और ताकतवर शरीर के लिए सुधारें खानपान