गुलाब के इत्र में ऐसी शक्ति होती है कि वह मन की खिन्नता मिटा देती है।
By Mukesh Vishwakarma
2022-12-12, 15:01 IST
naidunia.com
कई बीमारियों से राहत
गुलाब के फूलों का गुलकंद शरीर की गर्मी की कई बीमारियों से राहत देने का काम करता है।
आंखों में शीतलता
गुलाब जल से आंखों को धोने से जलन में शीतलता आती है और आंखें साफ होती हैं।
मस्तिष्क में ठंडक
गुलाब का तेल मस्तिष्क को ठंडा रखता है। इस फूल की तासीर ठंडी होती है।
उबटन में उपयोग
गुलाब जल का उपयोग उबटन और फेस पैक में किया जा सकता है। यह बेहतर विलायक का काम करता है।
पेट में शीतलता
फूल की कुछ पंखुड़ियां धोकर खाने से पेट में शीतलता महसूस होती है।
Beauty tips: चेहरे के दाग-धब्बों को छूमंतर कर देगा टमाटर, यूं करें इस्तेमाल
Read More