गुलाब के फूलों का गुलकंद शरीर की गर्मी की कई बीमारियों से राहत देने का काम करता है।
गुलाब जल से आंखों को धोने से जलन में शीतलता आती है और आंखें साफ होती हैं।
गुलाब का तेल मस्तिष्क को ठंडा रखता है। इस फूल की तासीर ठंडी होती है।
गुलाब जल का उपयोग उबटन और फेस पैक में किया जा सकता है। यह बेहतर विलायक का काम करता है।
फूल की कुछ पंखुड़ियां धोकर खाने से पेट में शीतलता महसूस होती है।