गुलाब के चमत्कारी टोटकों से बरसेगा धन


By Prakhar Pandey2023-05-04, 10:17 ISTnaidunia.com

खुशबूदार फूल

खुशबूदार फूल के इन चमत्कारी टोटकों के बारे में जानते हैं आप। गुलाब के इन टोटकों से होगी बरकत, कटेगी बाधा।

गुलाब

गुलाब के इन टोटकों से कई प्रकार के लाभ होते हैं। इन तरीकों को आजमाकर आप जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

टोटके

धन धान्य के लिए 5 गुलाब के फूल, चावल और 1 ढेली गुड़ को सफेद रुमाल में बांधकर सोमवार के दिन 21 बार गायत्री मंत्र का जाप करते हुए लक्ष्मी-विष्णु के मंदिर में चढ़ा दें।

कर्ज मुक्ति

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए सफेद कपड़े के चारों ओर गुलाब बांधकर शुक्रवार के दिन इसे जल में बहा देने से कर्ज से छुटकारा मिलता हैं।

मजबूत भाग्य

घर में श्रीयंत्र स्थापित कर रोज इस पर पूरी श्रद्धा भाव के साथ गुलाब जल से इसका अभिषेक करें। ऐसा करने से आपका भाग्य मजबूत होगा और दुर्भाग्य खत्म होगा।

कानूनी दिक्कतों

अगर आप कानूनी रूप से परेशान हैं तो शिवलिंग पर उत्तर दिशा में मुख करके बेलपत्र, धतूरे का फूल, गुलाब और गुलाब जल चढ़ाने से आपको इससे छुटकारा मिलेगा।

तिजोरी

अगर आप चाहते हैं कि आपकी तिजोरी भी हमेशा भरी रहें तो मंगलवार के दिन रोल, लाल चंदन, लाल गुलाब को एक लाल कपड़े में बांध एक हफ्ते घर के मंदिर में रखें और गणेश जी की पूजा कर उसे तिजोरी में रख दें।

काम में रुकावट

अगर आपके काम में रुकावटें आ रही हैं तो तीन गुलाब को तीन बेला के जल में पांच पूर्णिमा तक प्रवाहित करें। ऐसा करने से आपके काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी और बिगड़े काम बनेंगे।

धर्म और अध्यात्म से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहे naidunia.com के साथ

त्वचा में नेचुरल निखार लाए स्ट्राबेरी, ऐसे करें इस्तेमाल