Rose Remedies: गुलाब के फूलों का ये टोटका बना देगा आपको धनवान


By Ekta Sharma2022-11-19, 18:02 ISTnaidunia.com

मां लक्ष्मी को प्रिय

गुलाब का फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। ऐसे में उनकी कृपा पाने के लिए गुलाब के फूलों के कुछ टोटके जरूर करने चाहिए।

आर्थिक तंगी

अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो शाम को आरती के समय गुलाब के फूल में कपूर रखकर जलाएं और मां भगवती को अर्पित करें। पैसों की तंगी दूर होगी।

धन में वृद्धि

शुक्रवार को पान में गुलाब की 5 पंखुड़ियां रखकर ये पान मां दुर्गा को अर्पित कर दें। इससे जल्द ही कहीं से पैसा आना शुरू हो जाएगा।

आय में वृद्धि

हर शुक्रवार लक्ष्मी जी के मंदिर जाकर लाल गुलाब अर्पित करें। लगातार 11 शुक्रवार ऐसा करने से आय के नए स्त्रोत बनने लगते हैं और आय में वृद्धि होती है।

अच्छी नौकरी के लिए

शनिवार और मंगलवार हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें लाल गुलाब अर्पित करें। लगातार 40 दिन ऐसा करने से अच्छी नौकरी मिलने के योग बनते हैं।

Ishita Dutta: रियल लाइफ में काफी हाॅट हैं दृश्यम की अंजू सलगांवकर